उत्तर प्रदेश शासन के दुवारा सभी प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट-मैट्रिक छात्रों के लिए एक छात्रवृत्ति योजनाकी पहल की है। उत्तर प्रदेश शासन दुवारा इस  छात्रवृत्ति योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य है की सभी छात्र  बिना किसी वित्त परेशानी की चिंता किए बिना अपनी शुरवाती  स्कूल की शिक्षा बड़ी आसानी से पूरा कर सकें ताकि उनका जीवन आगे जा कर शुगम तथा आसान बन सके ।

ये स्कॉलरशिप प्री मैट्रिक 9वीं तथा 10वीं कक्षा के छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा प्रदान की जा रही है। ये स्कॉलरशिप 11वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाती है।

इस लेख के दुवारा आप सभी को यूपी छात्रवृत्ति योजना 2021-22 तथा यूपी छात्रवृत्ति 2021-22 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तथा  प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रों के लिए यूपी छात्रवृत्ति 2021-22 के वितरण की तिथि क्या है, इसके बारे में पुरी जानकारी दी जाएगी । Uttar Pradesh Scholarship Status 2021-22. की जांच कैसे करें। तो इस लेख को आप सभी को बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा ताकि कोई भी लगती ना हो सके ।

UP Scholarship Status 2021-2022

यूपी छात्रवृत्ति योजना उत्तर प्रदेश के सभी छात्रों के लिए बहुत ही अच्छी पहल है। इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली वित्तीय राशि की मदत से लाखों छात्र अपनी शुरूवाती शिक्षा बड़ी आसानी से पुरी कर सकेगे । इस छात्रवृत्ति योजना के दुवारा अब हर कोई छात्र किसी भी जाति तथा लिंग का होने के बावजूद इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। लेकिन आपको यूपी छात्रवृत्ति योजना 2021-22 के लिए आवेदन करने से पहले सरकार दुवारा निर्धारित मापदंड को ध्यान से पढ़ना होगा ताकि कोई गलती ना हो जाये और आप इस योजना से वंचित रह जाये ।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको मुख्य रूप से दो मापदंडो को पुरा करना अनिवार्य हैं, जेसे की प्रत्येक छात्र यूपी का निवासी हो तथा उसके पुरे परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए . इस योजना की आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद आप यूपी स्कॉलरशिप की लाभार्थी सूची तथा स्कॉलरशिप की स्थिति सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in पर देख सकते है ,इस वेबसाइट पर आप अपना पीएफएमएस बैलेंस भी चेक कर सकते हैं . इस वेबसाइट की मदत से आप यूपी स्कॉलरशिप पीएफएमएस बैलेंस भी चेक कर सकते है बस आपको अपने बैंक नाम तथा बैंक खाता संख्य दर्ज करना होगा।

जिन छात्रों ने अपना  यूपी छात्रवृत्ति आवेदन पत्र 2021-22 सफलतापूर्वक जमा कर लिया  है, वे सभी छात्र यूपी छात्रवृत्ति स्थिति 2021-22 की जांच खुद भी कर सकते हैं, यूपी छात्रवृत्ति की जांच करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को बिलकुल सही से  फॉलो करना होगा.

सबसे पहले आपको अपने इन्टरनेट के सर्च बार में लिखना होगा http://scholarship.up.gov.in ये यूपी स्कॉलरशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें .

होम के मेन मेनू पर आपको  स्टेटस लिखा दिखाई देगा उसके उपर एक बार क्लिक करें।

अब आपके सामने एक और विण्डो ओपन होगी जिसमे लिखा होगा  आवेदन स्थिति 2021-22 पर क्लिक करे ।

नया मेनू खुलने के बाद आपको उसमे कुछ जानकारी होगी जेसे की छात्र रजिस्ट्रेशन संख्या तथा  छात्र की जन्म-तिथि  दर्ज करें करने के बाद आप पर सर्च पर क्लिक करेगे , 


उसके बाद आपके सामने छात्र के आवेदन पत्र में उल्लेख की गई समस्त जानकरी देखने लगेगी  है।

अब, विवरण जमा करें और आप स्क्रीन पर अपनी यूपी छात्रवृत्ति स्थिति 2021-22 देखेंगे।

UP Scholarship Portal

यूपी स्कॉलरशिप से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक 2021-22

आधिकारिक वेबसाइट यूपी स्कॉलरशिप 2021-22 - Click Here प्री मैट्रिक (9 से 10) यूपी छात्रवृत्ति स्थिति 2021 की जाँच करें- Click Here पोस्ट मैट्रिक (11 से 12) यूपी छात्रवृत्ति स्थिति 2012 की जाँच करें- Click Here (संस्था) पोस्ट मैट्रिक यूपी छात्रवृत्ति स्थिति 2021-22- Click Here यदि आपके मन में यूपी छात्रवृत्ति को लेकर कोई सवाल है या आपको अपनी छात्रवृत्ति की स्थिति 2021-22 की जाँच करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप इन पर कॉल कर सकते हैं , यहाँ पर आपको यूपी छात्रवृत्ति को लेकर जो भी समस्या हो रही है उसका पूरा समाधान मिल जायेगा .

Important Instructions of UP Scholarship Status 

उत्तर प्रदेश के ब्लैक लिस्टेड कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी विशेष रूप से ध्यान दे की जो भी छात्र ने एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज , चौधरी बाबूलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, हाथरस, मेरठ तथा श्रीकृष्ण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बागपत भी शामिल हैं, ये सभी कॉलेज यूपी सरकार की छात्रवृत्ति  योजना के लिए पात्र नहीं होगे ।

1.सभी छात्र अपने आवेदन पत्र के साथ अपनी बैंक पासबुक का एक प्रिंटआउट जरुर से संलग्न करें।

2.यूपी छात्रवृत्ति योजना का लाभ फेल छात्रों को नहीं प्राप्त होगा है।

3.पहले से जो छात्र पंजीकृत है वो अपने डेटा का नवीनीकरण करा सकते है ,उनको दोबारा पंजीकरण की जरुरत नहीं है 

4. जब भी अपने आवेदन पत्र को ऑफलाइन मोड के माध्यम से जमा करते है तो उसके बाद आवेदन पत्र की रसीद जरुर ले ।

5. जिस आवेदन में भी कोई गलती या संदेहास्पद होगा उस आवेदन अस्वीकार जाएंगे।

6.छात्र के दुवारा आवेदन पत्र जमा करने की  प्रक्रिया के समय जो पंजीकरण आईडी तथा पासवर्ड के माध्यम यूपी छात्रवृत्ति की स्थिति की जांच खुद से कर सकते हैं।

7.सक्षम छात्रवृत्ति योजना पर अद्यतन तथा  निर्देशों को सत्यापित करने के लिए सभी उम्मीदवारों को  नियमित रूप से यूपी छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेब साईट पर जाने का सुझाव दिया जाता  है।

8. वे सभी छात्र जिन्होंने ने पिछले वर्ष छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, वे अपने आवेदन के विवरण का नवीनिकरण करके छात्रवृत्ति के लिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। उनको हर बार एक नया पंजीकरण करने की जरूत नहीं होगी है।

9.व्यावसायिक अध्ययन, श्रीकृष्ण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी,मेरठ तथा बागपत में पढ़ने वाले छात्र  यूपी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

10. यूपी छात्रवृत्ति योजना में  ब्लैक लिस्टेड कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र जेसे चौधरी बाबूलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, एक्सीलेंस कॉलेज, हाथरस, जनरल, ओबीसी तथा एससी, एसटी वर्ग के सभी  विद्यार्थीओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती  है।

हेल्पलाइन नंबर - 0522-2209270, 0522-2288861, 0522-2286199 टोल फ्री नंबर – 18001805131 (पिछड़ा वर्ग कल्याण), 18001805229 (अल्पसंख्यक कल्याण)