Nest Exam के Hindi GK and amp Hindi Current Affairs Section में आप सभी का स्वागत हैं. हिंदी सामान्य ज्ञान तथा हिंदी करेंट अफेयर्स को यह वेबसाइट समर्पित है. यह वेबसाइट प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC IBPS Banking Rajasthan RPSC MPPSC UPSC BPSC JPSC RRB UPSC इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्न प्रत्र उपलब्ध करवाते है वो भी हिंदी में धन्यवाद |
प्रश्न - 01 निम्नलिखित कथनों पर विचार करें। 1. 'निजता के अधिकार' में 'Right to be Forgotten' और 'Right to be Left Alone' शामिल हैं। 2. 'Right to be Forgotten' एक व्यक्ति के निजता के अधिकार के दायरे में आता है। ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा /से सही है/हैं? A. केवल 1 B. केवल 2 C. 1 और 2 दोनों D. न तो 1 और न ही 2 विश्लेषण • हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि निजता के अधिकार" में "Right to be "Forgotten" और "Right to be Left Alone" शामिल हैं। इसलिए कथन 1 सही है • "Right to be Forgotten" एक व्यक्ति के निजता के अधिकार के दायरे में आता है ● यह Personal Data Protection Bill द्वारा शासित होता है जिसे संसद द्वारा पारित किया जाना बाकी है। • 2017 में, सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले (पुट्टुस्वामी मामले) में निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार (अनुच्छेद 21 के तहत) घोषित किया था प्रश्न - 02 प्र. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 'इमरजेंसी यूज लिस्टिंग प्रोसीजर के पात्र मानदंड के संदर्भ में विचार कीजिए। 1. टीके और दवाओं के मामले में मौजूदा उत्पाद बीमारी को खत्म करने या प्रकोप को रोकने में सफल नहीं रहे हो। 2. दवाओं और टीकों के मामले में उत्पाद का निर्माण वर्तमान की Good Manufacturing Practices के मुताबिक किया गया हो। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है / हैं ? A. केवल 1 B. केवल 2 C. 1 और 2 दोनों D. न तो 1 और न ही 2 विश्लेषण . विश्व स्वास्थ्य संगठन इस सप्ताह भारत बायोटेक के टीके "कोवैक्सिन" को इमरजेंसी यूज लिस्टिंग देने पर निर्णय ले सकता है। • इमरजेंसी यूज लिस्टिंग चिकित्साशास्त्र, इन विट्रो डायग्नोस्टिक्स एवं बिना लाइसेंस वाले टीकों के मूल्यांकन और लिस्टिंग के लिए एक जोखिम-आधारित प्रक्रिया है • इसमें पात्र होने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा: टीके और दवाओं के मामले में मौजूदा उत्पाद बीमारी को खत्म करने या प्रकोप को रोकने में सफल नहीं रहे हो। इसलिए कथन 1 सही है। • दवाओं और टीकों के मामले में उत्पाद का निर्माण वर्तमान की Good Manufacturing Practices के मुताबिक किया गया हो। इसलिए कथन 2 सही है, • इन विट्रो डायग्नोस्टिक्स के मामले में उत्पाद का निर्माण functional Quality Management System (QMS) के तहत किया जाता है, प्रश्न - 03 प्र. गगनयान मिशन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. इसका मकसद मानव को लो- अर्थ ऑर्बिट में भेजन है एवं उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाना है। 2. गगनयान कार्यक्रम से जुड़े चार भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैंडिडेट पहले ही अमेरिका में जेनरिक स्पेस फ्लाइट ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं। 3. इस मिशन में GSLV Mk III लॉन्च व्हीकल का प्रयोग किया जाएगा। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? A. केवल 1 B. केवल 2 और 3 C. केवल 1 और 3 D. 1, 2 और 3 विश्लेषण ऑस्ट्रेलिया कोकोस कीलिंग द्वीप के माध्यम से ट्रैक करके भारत के 'गगनयान' मिशन को सहायता प्रदान करेगा। 'गगनयान' मिशन का मकसद मानव को लो-अर्थ ऑर्बिट में भेजना है एवं उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाना है। इसलिए कथन 1 सही है। • इस कार्यक्रम से जुड़े चार भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैंडिडेट पहले ही रूस में जेनरिक स्पेस फ्लाइट ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं। इसलिए कथन 2 गलत है। इस मिशन में GSLV Mk III लॉन्च व्हीकल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसलिए कथन 3 सही है। प्रश्न - 04 प्र. 'Exercise Peaceful Mission' किसके बीच आयोजित किया जाता है? (A) चीन और रूस (B) भारत और यूरोपीय संघ (C) बिम्सटेक सदस्य देशों के बीच (D) SCO के सदस्य देशों के बीच विश्लेषण ● 'Exercise Peaceful Mission' के छठे संस्करण की मेजवानी रूस द्वारा 13 से 25 सितंबर, 2021 तक की जा रही है। ● 'Exercise Peaceful Mission' एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी बहुपक्षीय अभ्यास है • इसका आयोजन शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के बीच मिलिट्री डिप्लोमेसी के हिस्से के रूप में किया जाता है। इसलिए, विकल्प (D) सही है। • इसका आयोजन हर दो साल पर किया जाता है • इसका मुख्य उद्देश्य एससीओ सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देना है प्रश्न - 05 प्र. भारत में Insolvency Resolution Process के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. यह प्रक्रिया ₹10 लाख के न्यूनतम डिफॉल्ट होने पर शुरू की जा सकती है। 2. इस प्रक्रिया को लेनदारों के दो वर्गों- फाइनेंशियल क्रेडिटर्स एवं ऑपरेशनल क्रेडिटर्स द्वारा शुरू किया जा सकता है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? A. केवल 1 B. केवल 2 C. 1 और 2 दोनों D. न तो 1 और न ही 2 विश्लेषण • हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल को साँप गए Resolution plan को संशोधित नहीं किया जा सकता है। ● यह resolution plan इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स द्वारा अनुमोदित होता है ● भारत में Insolvency Resolution Process 1 करोड़ रुपये के न्यूनतम डिफॉल्ट होने पर शुरू की जा सकती है। इसलिए कथन 1 गलत है। ● इस प्रक्रिया को लेनदारों के दो वर्गों-फाइनेंसियल क्रेडिटर्स एवं ऑपरेशनल क्रेडिटर्स द्वारा शुरू किया जा सकता है। इसलिए कथन 2 सही है। प्रश्न - 06 प्र. जीएसटी परिषद के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. इसे एक संघीय निकाय माना जाता है जिसमे केंद्र और राज्यों दोनों का उचित प्रतिनिधित्व है। 2. यह एक वैधानिक निकाय है। 3. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? A. केवल 1 B.केवल 1 और 3 C केवल 2 और 3 D उपर्युक्त सभी विश्लेषण • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लखनऊ में जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक की अध्यक्षता की • COVID-19 महामारी के बाद से GST परिषद की यह पहली फिजिकल बैठक है। • जीएसटी परिषद अनुच्छेद 279A के तहत एक संवैधानिक निकाय है। इसलिए कथन 2 गलत है। • यह GST यानी वस्तु एवं सेवा कर से संबंधित मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार को सिफारिशें देती है • GST से संबंधित संवैधानिक प्रावधान 101वें संविधान संशोधन 2016 द्वारा जोड़े गये थे। • जीएसटी परिषद की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री करते हैं। इसलिए कथन 3 गलत है • इसे एक संघीय निकाय माना जाता है जिसमे केंद्र और राज्यों दोनों का उचित प्रतिनिधित्व है। इसलिए कथन 1 सही है। • इसका प्रत्येक निर्णय उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के भारित मतों के कम से कम तीन-चौथाई बहुमत से लिया जाता है प्रश्न - 07 प्र. बैड बैंक के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. पहला बैड बैंक 1988 में बनाया गया था। 2. बैड बैंक लोन नहीं देते हैं लेकिन जमा स्वीकार करते हैं। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? A. केवल 1 C. 1 और 2 दोनों B. केवल 2 D. न तो 1 और न ही 2 विश्लेषण • हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के पहले "बैड बैंक" के गठन की घोषणा की है। बैड बैंक एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी या एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी होती है जो वाणिज्यिक बैंकों के बैड लोन को लेती है एवं इसको रिकवर करती है बैड बैंक न तो लोन देते हैं और न ही जमा स्वीकार करते हैं। इसलिए कथन 2 गलत है • अमेरिका स्थित मेलन बैंक (Mellon Bank) ने 1988 में पहला बैड बैंक बनाया, जिसके बाद स्वीडन, फिनलैंड, फ्रांस और जर्मनी सहित अन्य देशों में इस अवधारणा को लागू किया गया। इसलिए, कथन 1 सही है। प्रश्न - 08 ऑकस (Aukus) निम्न में से किन देशों के बीच एक विशेष सुरक्षा समझौता है ? (A) भारत, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम (B) भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया (C) अमेरिका, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया (D) यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया विश्लेषण ● 'ऑकस (Aukus)' यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक समझौता है। विशेष सुरक्षा • तीनों देशों ने 16 सितंबर को एक नए रक्षा सौदे का ऐलान किया है। • इसके तहत अमेरिका और ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया को प्रशांत क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों को तैनात करने में मदद करेंगे। प्रश्न - 09 प्र. 'मुद्रा' योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें: 1. इस योजना में ऋण सिर्फ वाणिज्यिक बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) द्वारा ही दिए जाते हैं 2. यह योजना 2018 में शुरू की गई थी उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं A. केवल 1 B. केवल 2 C. 1 और 2 दोनों D. न तो 1 और न ही 2 विश्लेषण • केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि मुद्रा लोन को और अधिक परेशानी मुक्त बनाया जाएगा। साथ ही, उन लोगों के लिए कर्ज उपलब्ध कराने का फैसला लिया जाएगा जो व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। • मुद्रा योजना • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 8 अप्रैल, 2015 को शुरू की गई थी। इसलिए, कथन 2 गलत है। • इसके तहत गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाता है। • ये ऋण वाणिज्यिक बैंकों, RRBs, लघु वित्त बैंकों, MFIs और NBFCs द्वारा दिए गए हैं। इसलिए, कथन 1 भी गलत है। प्रश्न - 10 प्र. प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए: 1. इस योजना का मकसद कंपनियों को घरेलू इकाइयों में निर्मित उत्पादों से बिक्री में वृद्धि पर प्रोत्साहन देना है। 2. कपड़ा क्षेत्र इस योजना का हिस्सा नहीं है। 3. इसका उद्देश्य स्थानीय कंपनियों को मौजूदा विनिर्माण इकाइयों की स्थापना या विस्तार के लिए प्रोत्साहित करना है। उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं? A. केवल 1 और 2 B. केवल 2 और 3 C. केवल 1 और 3 D. उपरोक्त सभी सही हैं। विश्लेषण • ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड-इंसेंटिव (पीएलआई) योजना इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाएगी। लेकिन, भारत के वाहन निर्माताओं को लंबे समय में ही इसका लाभ होगा। • प्रोडक्शन लिंक्ड-इंसेंटिव (पीएलआई) योजना • पीएलआई योजना का मकसद घरेलू इकाइयों में निर्मित उत्पादों की बिक्री में वृद्धि पर कंपनियों को प्रोत्साहन देना है। इसलिए, कथन 1 सही है। • विदेशी कंपनियों को भारत में दुकान स्थापित करने के लिए आमंत्रित करने के अलावा, इस • योजना का उद्देश्य स्थानीय कंपनियों को मौजूदा विनिर्माण इकाइयों की स्थापना या विस्तार के लिए प्रोत्साहित करना भी है। इसलिए, कथन 3 भी सही है। • हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कपड़ा क्षेत्र के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी है। इसलिए, कथन 2 गलत है। |
0 Comments